Lord Shiva on Mount Kailash

Shiva Mantras शिव मंत्रो की महिमा

Ashish Shrungarpure

Your Personal Astrologer, Yoga Teacher, & Life and Business Coach

Our Services...

Horoscope Reading

Numerology Suggestion

Vastu Shastra Consulting

Festival Sadhana

Daily Yoga Programs

Courses | Coaching

Read Blogs...

HOROSCOPE 2024

Astrology | ज्योतिष​

Devotional

Numerology

Vastu Shastra | वास्तु शास्त्र

Yoga And Kundalini Awakening

Sadhana Marg | Mantra Yantra Tantra Sarvatra

Video Blogs...

॥शिव मंत्रो की महिमा॥

Lord Shiva on Mount Kailash

॥प्रणव की महिमा॥

प्रणव अर्थात ॐ। मकरान्त प्रणव का उच्चारण मन की शुद्धि करने वाला होता है। समाधि के उद्देश्य से अगर करना चाहे तो मानसिक जप का विधान है। अन्य सभी समय उपांशु जप ही करना चाहिए। नाद और बिन्दु से युक्त ओंकार अर्थात ॐ के उच्चारण को विद्वान पुरुष “समानप्रणव” कहते हैं।

॥पञ्चाक्षर शिवाय नम: अथवा नमः शिवाय की महिमा॥

जो कर्मकाण्ड से अपनी आजीविका चलाते है उन्हें ”ब्राह्मण” कहा गया है। उनके लिए के लिए आदि में प्रणव से युक्त पंचाक्षर मंत्र अच्छा बताया गया है। अर्थात “ॐ शिवाय नम:” बताया गया है। यहाँ प्रणव के होते हुए भी के मंत्र षडाक्षर न रहकर पंचाक्षर माना जायेगा।


ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य पुरुष जिनका उपनयन हुआ हो एवं कर्मकाण्ड से अपना जीवन नहीं चलाकर अपनी आजीविका अन्य मार्ग से प्राप्त करते हो उन्हें ”द्विज” कहा गया है। द्विजों के लिए “नमः शिवाय” के उच्चारण का विधान है।


ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य पुरुष जिनका उपनयन नहीं हुआ और शूद्र पुरुष जो उपनयन से वंचित है एवं कर्मकाण्ड से अपना जीवन नहीं चलाकर अपनी आजीविका अन्य मार्ग से प्राप्त करते हो उन्हें “द्विजेतर” कहा गया है। द्विजेतरों के लिए अन्त में नमः पद के प्रयोग की विधि है अर्थात्‌ वे “शिवाय नम:” मंत्र का उच्चारण करें।


स्त्रियों के लिए भी कहीं-कहीं विधिपूर्वक नमोऽन्त उच्चारण का ही विधान है अर्थात्‌ वे भी ”शिवाय नम:” का ही जप करें। कोई-कोई ऋषि ब्राह्मण स्त्रियों के लिए नमः पूर्वक शिवाय के जप की अनुमति देते हैं अर्थात्‌ वे “नमः शिवाय” का जप करें।


यदि प्रतिदिन आदरपूर्वक दस हजार पंचाक्षर मंत्र का जप किया जाए अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक सहस्र का ही जप किया जाए तो उसे शिवपद की प्राप्ति कराने वाला समझना चाहिए।


पंचाक्षर मंत्र का एक, दो, तीन अथवा चार करोड़ का जप करने से क्रमशः ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र तथा महेश्वर का पद प्राप्त होता है। पंचाक्षर मंत्र का पांच करोड़ जप करके मनुष्य भगवान्‌ सदाशिव के समान हो जाता है।


यदि एक हजार दिनों में प्रतिदिन एक सहस्र जप के क्रम से पंचाक्षर मंत्र का दस लाख जप पूरा कर लिया जाए और प्रतिदिन ब्राह्मणों को भोजन कराया जाए तो उस मंत्र से अभीष्ट कार्य की सिद्धि होने लगती है।

॥शिव गायत्री मंत्र॥

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात॥

यह शिव गायत्री मंत्र है, जिसका जप करने से मनुष्य का कल्याण संभव है। शिव गायत्री मंत्र का जप प्रत्येक सोमवार को करना चाहिए। शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार से उपवास रखते हुए इस मंत्र का आरंभ करना चाहिए। श्रावण मास में सोमवार को शिव गायत्री मंत्र का जप विशेष शुभ फलदायी माना गया है। शिव गायत्री मंत्र का जप करके शिवलिंग पर गंगा जल, बेलपत्र, धतूरा, चंदन, धूप, फल, पुष्प आदि श्रद्धा भाव से अर्पित करने से शिव एवं शक्ति दोनों की ही कृपा मिलती है।


पवित्र भाव के साथ विधिपूर्वक शिव गायत्री मंत्र का जप करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है।


अकाल मृत्यु तथा गम्भीर बीमारियों से मुक्ति
के लिए शिव गायत्री मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप अत्यंत ही शुभ है।


जिन जातकों की जन्म कुंडली में काल सर्प योग हो अथवा राहु, केतु या शनि ग्रह जीवन में पीड़ा दे रहे हों, उन्हें शिव गायत्री मंत्र का पाठ राहत देता है।


जीवन में सुख, समृद्धि, मानसिक शांति, यश, धनलाभ, पारिवारिक सुख आदि की प्राप्ति के लिए शिव गायत्री मंत्र अवश्य करें।


ब्राह्मणों को चाहिए कि वे प्रतिदिन प्रातःकाल एक हजार आठ बार गायत्री का जप करें। ऐसा करने पर गायत्री क्रमशः शिवपद प्रदान करने वाली होती हैं।

॥रूद्र गायत्री मंत्र॥

ॐ सर्वेश्वराय विद्महे शूलहस्ताय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्॥


मंत्र का अर्थ है – हे सर्वेश्वर भगवान ! आपके हाथ में त्रिशूल है। मेरे जीवन में जो शूल है, कष्ट है। वो आपके कृपा से ही नष्ट होंगे। मैं आपकी शरण में हूँ।


घर में कोई बीमार है, या कोई कष्ट नष्ट ही नहीं हो रहा है तो दीक्षा में जो गुरुमंत्र मिला है उसका जप बढाये और सोमवार को घर के आसपास शिव मंदिर हो तो मंदिर में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, दूध चढ़ा देना फिर दिया जलाकर रख देना और रूद्र गायत्री मंत्र बोलना चाहिए।

॥अन्यान्य मंत्रो की महिमा॥


वेदमंत्रों और वैदिक सूक्तों का भी नियमपूर्वक जप करना चाहिए। वेदों का पारायण भी शिवपद की प्राप्ति कराने वाला है, ऐसा जानना चाहिए।


किसी भी शिव मंत्र में अथवा किसी भी मंत्र में जितने अक्षर हैं, उनका पृथक-पृथक एक-एक लाख जप करें अथवा समस्त अक्षरों का एक साथ ही जितने अक्षर हों, उतने लाख जप करें। इस तरह के जप को शिवपद की प्राप्ति कराने वाला समझना चाहिए।


अन्यान्य जो बहुत से मंत्र हैं, उनके जितने अक्षर हों, उतने लाख जप करें। इस प्रकार जो यथाशक्ति जप करता है, वह क्रमश: शिवपद (मोक्ष) प्राप्त कर लेता है।


अपनी रुचि के अनुसार किसी एक मंत्र को अपनाकर मृत्युपर्यन्त प्रतिदिन उसका जप करना चाहिए अथवा ॐ मंत्र का प्रतिदिन एक सहस्र जप करना चाहिए। ऐसा करने पर भगवान्‌ शिव की आज्ञा से सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है।

॥पुण्य कार्य॥


जो मनुष्य भगवान्‌ शिव के लिए फुलवाड़ी या बगीचे आदि लगाता है तथा शिव के सेवाकार्य के लिए मन्दिर में झाड़ने-बुहारने आदि की व्यवस्था करता है, वह शिवपद प्राप्त कर लेता है।


जो शिव के क्षेत्र में अपने किसी मृत सम्बंधी का दाह, दशाह, मासिक श्राद्ध, सपिण्डीकरण या वार्षिक श्राद्ध करता है अथवा कभी भी शिव के क्षेत्र में अपने पितरों को पिण्ड देता है, वह सब पापों से मुक्त होकर अन्त में शिवपद पाता है।


शिव के क्षेत्र में सात, पांच, तीन या एक ही रात निवास करने से भी शिवपद की प्राप्ति होती है।


कामनापूर्वक अर्थात सङ्कल्प ले कर किए हुए अपने कर्म से भी मनुष्य अभीष्ट फल शीघ्र ही पा लेता है।


निष्काम भाव से किया हुआ सारा कर्म साक्षात्‌ शिवपद की प्राप्ति कराने वाला होता है।


दिन (सूर्योदय से सूर्यास्त तक) के तीन विभाग होते हैं — प्रातः, मध्याह्न और सायाह्न। प्रात:काल को शास्त्रविहित नित्यकर्म के अनुष्ठान का समय जानना चाहिए, मध्याह्नकाल सकाम-कर्म के लिए उपयोगी है तथा सायंकाल शांति-कर्म के लिए परिवार के साथ उपयुक्त है–ऐसा जानना चाहिए।


रात्रि (सूर्यास्त से सूर्योदय तक) में भी समय का विभाजन किया गया है। रात के चार प्रहरों में से जो बीच के दो प्रहर हैं, उन्हें निशीथकाल कहा गया है। विशेषतः उसी काल में की हुई भगवान्‌ शिव की पूजा अभीकष्ट फल देने वाली होती है। ऐसा जानकर कर्म करने वाला मनुष्य यथोक्त फल का भागी होता है।

||Glory of Shiva Mantras||

Lord Shiva on Mount Kailash

||Glory of AUM | OM |ॐ||

Pranav means AUM (om). Pronunciation of Makaranta Pranav purifies the mind. If you want to do it for the purpose of Samadhi, there is a rule for mental chanting. At all other times Upanshu chanting should be done only. The pronunciation of AUM (om) i.e. AUM consisting of Naad and Bindu (ॐ) is called “Samaanpranav” by learned men.

||Glory of panchaakshar (five letters) Shivay Namah or Namah Shivay||

Those who earn their living through rituals are called “Brahmins”. For them, Panchakshar Mantra with Pranav in the beginning has been said to be good. That is, “Aum Shivay Namah” has been said. Here, despite the presence of Pranav, the mantra will be considered as Panchakshar (five letters) instead of Shadakshar (six letters).


Brahmin, Kshatriya and Vaishya men who have undergone Upanayana and do not earn their living through rituals and earn their livelihood through other means are called “Dwija”. For Dwijas, there is a rule to pronounce “Namah Shivay.”


Brahmin, Kshatriya and Vaishya men who did not undergo Upanayana and Shudra men who are deprived of Upanayana and do not lead their life through rituals and earn their livelihood through other means, are called “Dvijetar”. For Dwijetras, there is a method to use Namah Pad at the end i.e. they should pronounce the mantra “Shivaya Namah.”


For women too, at some places, there is a rule to chant “Shivaya Namah.” Some sages allow Brahmin women to chant “Namah Shivay.”


If ten thousand Panchakshar Mantras are chanted everyday or only one thousand is chanted at each sunrise and sunset everyday then it should be considered as the one who attains Shivapada.


By chanting the Panchakshar Mantra one, two, three or four crore times, one attains the siddhi of Brahma, Vishnu, Rudra and Maheshwar respectively. By chanting Panchakshar Mantra five crore times, a person becomes like Lord Sadashiva.


If in a thousand days, ten lakh chants of Panchakshar Mantra are completed in a sequence of one thousand chants everyday and food is offered to Brahmins every day, then the desired work starts getting accomplished with that mantra.

||Shiva Gayatri Mantra||

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात॥

aum tatpurushaaya vidmahe mahadevaaya dheemahi tanno rudrah prachodayaat||


This is Shiva Gayatri Mantra, by chanting which human welfare is possible. Shiv Gayatri Mantra should be chanted every Monday. This mantra should be started while fasting from any Monday of Shukla Paksha. Chanting Shiv Gayatri Mantra on Monday in the month of Shravan is considered especially auspicious. By chanting Shiv Gayatri Mantra and offering Ganga water, Belpatra, Dhatura, sandalwood, incense, fruits, flowers etc. on Shivling with devotion, one gets the blessings of both Shiva and Shakti.


By chanting Shiv Gayatri Mantra methodically with sacred feelings, all sins are destroyed.


Chanting one rosary of Shiv Gayatri Mantra every day is very auspicious for getting rid of untimely death and serious diseases.


Recitation of Shiv Gayatri Mantra provides relief to those people who have Kaal Sarp Yog in their birth chart or the planets Rahu, Ketu or Saturn are causing pain in their life.


To attain happiness, prosperity, mental peace, fame, wealth, family happiness etc. in life, do recite Shiv Gayatri Mantra.


Brahmins should chant Gayatri one thousand and eight times every morning. By doing this, Gayatri is going to confer Shivapada respectively.

||Rudra Gayatri Mantra||

ॐ सर्वेश्वराय विद्महे शूलहस्ताय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्॥

aum sarveshvaraay vidmahe shoolahastaaya dheemahi tanno rudrah prachodayaat||


If someone in the house is sick, or any problem is not getting resolved, then increase the chanting of the Guru Mantra received during initiation and on Monday, if there is a Shiva temple near the house, then go to the temple and offer bel leaves, flowers and milk on the Shivling and then light a lamp. Keep it aside and chant Rudra Gayatri Mantra.


The meaning of the mantra is – O Almighty God! You have a trident in your hand. The pain in my life is pain. They will be destroyed only by your grace. I am in your refuge.

||Glory of other mantras||


Veda mantras and Vedic hymns should also be chanted regularly. One should know that recitation of Vedas also leads to attainment of Shivapada.


In any Shiv Mantra or in any Mantra, chant one lakh letters each separately or chant all the letters together, as many lakh letters as there are. This type of chanting should be considered as one who attains the status of Lord Shiva.


There are many other mantras, chant as many lakhs of letters as there are. In this way, one who chants as per his capacity gradually attains Shivapad (salvation).


According to one’s interest, one should adopt one mantra and chant it daily till death or one should chant Om Mantra a thousand times daily. By doing this, with the permission of Lord Shiva, all the desires are fulfilled.

||Virtuous Work||

The person who plants a garden for Lord Shiva and makes arrangements for serving the temple etc. for the service of Shiva, attains the Shivapada.


One who performs the cremation of the dead relatives in the territory of Shiva temple or offers Shraddha to his ancestors within the territory of Shiva temple gets liberated from all the sins and attains the Shivpada in the end.


By staying in Shiva temple for seven, five, three or even one night, one attains Shivapada.


A personn gets the desired results by performing his actions with affirmation or resolution (Sankalpam).


Every work done selflessly leads to attaining the Shivpada.


There are three divisions of the daytime (sunrise to sunset) –— morning, midday and evening. Morning time is the time for performing daily rituals prescribed by the scriptures. Afternoon time is useful for fruitful work (profession). Evening time is suitable for attaining peace with family.


There are four divisions of the nighttime. Out of the four equal periods of the night (sunset to sunrise), the middle two periods are called Nishithkaal. Worship of Lord Shiva done during that period gives immediate results.

Learn Sadhana Marg Tantra Vidya

Learn Sadhana Marg
Tantra Vidya

Shiv Sadhana
Devi Sadhana
Vishnu Sadhana
Bhairav Sadhana
Yakshini Sadhana
Kundalini Awakening or Chakra Energy to achieve material pleasure and spiritual bliss.

Join Kundalini Awakening
Daily Practice

Kundalini Pranayama
(Breathing)
Kundalini Dhyan
(Meditation)
Awakening Chakra

Vedic Astrology
Horoscope Consultation

Matchmaking
Relationship
Money
Career
Health
Vedic Astrology Consultation

Numerology Consulting
Name Suggestion

Name Suggestion
Spelling Correction
Matchmaking
Business Name
Shop Name Color